हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, क्या भाग्यनगर से बदलेगी किस्मत

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे. यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला.

जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान जारी है, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुबह सुबह वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें.

सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. यहां सुबह से लोग कतार में वोट देने के लिए लगे हुए हैं. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 150 वार्ड में आज 74,44,260 मतदाता नगर सेवकों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 150 वार्ड हैं. मेयर का पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है. कोरोना महामारी को देखते हुए बैलट पेपर से चुनाव कराए जा रहे हैं. नगर निगम चुनावों का परिणाम चार दिसंबर को घोषित किया जाएगा.

हैदराबाद में तेलंगाना के मंत्री और टीआरएस नेता केटी रामाराव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए अपना वोट डाला है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीट पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं.

बीजेपी ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में सक्रियता दिखाते हुए हैदराबाद में जोरदार प्रचार किया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति इरानी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां चुनाव प्रचार किया था. योगी ने कहा था कि बीजेपी के जीतने पर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जायेगा. अब देखना होगा कि ओवैसी के गढ़ में क्या वाकई बीजेपी का भाग्य चमकने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here