दस राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होंगे मतदान, बंगाल-गुजरात और गोवा की ये सीटें शामिल

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राज्यसभा की दस सीटों के लिए मतदान का एलान किया है। इनके लिए मतदान 24 जुलाई को होगा। इसमें गोवा की एक, पश्चिम बंगाल की छह और गुजरात की तीन सीटें शामिल हैं। 

पश्चिम बंगाल में डोला सेन, डेरेक ओ’ब्रायन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रे और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, गुजरात में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल भी इसी तारीख को खत्म हो रहा है। गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म होने जा रहा है। 

चुनाव के लिए अधिसूचना छह जुलाई को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 13 जुलाई होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जुलाई होगी। मतदान और मतगणना 24 को होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here