जानें कहां कितने केस: ओमीक्रोन वाले 12 राज्‍यों की पूरी लिस्‍ट

देश के 12 राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 143 मामले मिल चुके हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा, ‘ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। सामूहिक कार्यक्रमों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर मनाने की जरूरत नहीं है।’

भारत में ओमीक्रोन वाले राज्‍यों की लिस्‍ट

राज्यओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र48
राजस्थान17
दिल्ली22
गुजरात5
केरल11
कर्नाटक14
उत्तर प्रदेश2
तेलंगाना20
आंध्र प्रदेश1
चंडीगढ़1
पश्चिम बंगाल1
तमिलनाडु1
कुल (18 दिसंबर, शाम 10 बजे तक)143

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here