केरल में बोले योगी आदित्‍यनाथ- सिर्फ BJP ही भ्रष्टाचार, अराजकता और परिवारवाद मुक्त सरकार दे सकती है

केरल विधानसभा चुनाव में प्रचार और रोड शो करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू कार्ड खेल दिया. LDF और UDF को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कई दशकों से केरल में यहीं दोनों की सरकारें बनती रही हैं और दोनों सरकारें हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करती रही हैं.

केरल के कझककोट्टम में रोड शो करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, यहां आस्था का अपमान होता है. रोजगार को रोका जा रहा है. सरकार युवाओं के विरोध में काम कर रही है, जिससे यहां के युवा पलायन कर रहे हैं. ऐसे ही लोग इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. योगी आदित्यनाथ ने जनता से आह्वान किया कि आपलोग उनकी जमानत जब्त करवाएं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई दशकों से हम देख रहे हैं 5 वर्ष के लिए UDF सरकार बनाती है, तो 5 साल के लिए LDF. परन्तु दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों भ्रष्ट हैं. इन दोनों सरकारों ने केरल के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ भी किया है. अब केरल में NDA सरकार का गठन ही एकमात्र विकल्प है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में कथित ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून नहीं लाने पर LDF और UDF पर जमकर निशाना साधा. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर आरोप लगाया कि उनका कार्यालय सोने की तस्करी में शामिल रहा है. यह मामला भारत के इतिहास की सबसे ‘शर्मनाक’ घटना है.

योगी आदित्यनाथ बोले, 2009 में केरल उच्च न्यायालय ने लव जिहाद के खिलाफ टिप्पणी की थी लेकिन अब तक राज्य सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. रोड शो में उमड़ी भीड़ पर सीएम योगी ने कहा, इस अप्रतिम सहयोग के लिए सभी केरलवासी बहनों-भाइयों का कृतज्ञतापूर्वक आभार.

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान’ में भारी समर्थन और सहयोग के लिए योगी आदित्यनाथ ने केरल की जनता का आभार जताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here