अमेरिका में भारतीय ज्वेलर के शोरूम में लूट, फिल्मी अंदाज में घुसे 20 लुटेरे

अमेरिका में भारतीय ज्वेलर के शोरूम में फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बीस नकाबपोश शोरूम में घुसे और चंद मिनटों में सब कुछ लूटकर फरार हो गए। 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
अमेरिका में केलिफोर्निया के सनविले स्थित पीएनजी ज्वेलर के शोरूम में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी कैमरों में लूट की सारी वारदात कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि चेहरे पर मास्क लगाए करीब 20 लुटेरे शोरूम में घुसते हैं। सभी लुटेरे शोरूम में लगे कांच के शो-केस तोड़ते हैं और वहां रखे आभूषणों को लूट लेते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।

पहले से तैयार की गई थी लूट की योजना
बताया गया है कि शोरूम में सिर्फ एक गार्ड मौजूद था, जिस पर लुटेरों ने आसानी से काबू पा लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लुटेरो शोरूम के चारों और फैल जाते हैं और वहां रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर लेते हैं। ऐसा लग रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से सुनियोजित रणनीति तैयार की गई थी क्योंकि सभी लुटेरे अलग अलग शो-केस को तोड़ते दिख रहे हैं।  

सिर्फ तीन मिनट के भीतर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरों के हाव-भाव से लग रहा है कि वे शोरूम के ले-आउट से अच्छी तरह से परिचित थे। वीडियो को देखकर लग रहा है कि लूट की वारदात से पहले शोरूम का अच्छी तरह से सर्वेक्षण किया गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वारदात में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
बता दें कि पीएनजी ज्वेलर्स का नाम इसके संस्थापक पुरूषोत्तम नारायण गाडगिल के नाम पर रखा गया था। पीएनजी ज्वेलर्स के अमेरिका, दुबई समेत भारत में कुल मिलाकर 35 शोरूम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here