इंदौर: पहले बाइक से पांच युवकों ने उड़ाया पानी, पुलिस ने पकड़ा तो माफी मांगी

इंदौर के भंवरकुुआ क्षेत्र में सड़क पर जमा पानी बाइक से राहगिरों पर उड़ाने वाले पांच युवको को पुलिस ने पकड़ लिया। वे सभी छात्र है। उनका भविष्य खराब न हो, इसलिए प्रकरण दर्ज पुलिस ने दर्ज नहीं किया, लेकिन छात्रों से माफी मंगवाई।

उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की हरकत कभी नहीं करेंगे। हम जिम्मेदार नागरिक बनने की कोशिश करेंगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

रविवार को इंदौर मेें बारिश हुई थी और प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया था। पांच युवक शहर में घुमने निकले और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों पर पानी उड़ाने लगे। यह बात राहगिरों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने पांचों युवकों के पते की जानकारी ली और उनके घर पहुंच गई। पांचों युवक दूसरे शहरों के है और इंदौर में पढ़ाई के आए है। पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो उन्हेें अपनी गलती पर पछतावा हुआ और उन्होंने अपने किए पर माफी मांगी।

अफसरों ने उन्हें समझाया कि इस तरह के कामों से लोगों को परेशानी होती है और कई बार हादसे की वजह भी बनती है। पुलिस ने युवकों के परिजनों को भी जानकारी दी और कहा कि उन्हें गलत काम करने से रोके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here