महंगाई बिगाड़ रही घर का बजट: टमाटर हुआ ‘लाल’ तो प्याज निकाल रहा ‘आंसू’

भीषण गर्मी के चलते फल सब्जियों के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। इसके कारण बाजार में सब्जियां महंगी हो गई हैं। इससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। बाजारों में सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। गत सप्ताह के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। 

भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र में बागवानी का रकबा कम होने के चलते मौसमी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आ गया है। प्याज व टमाटर के दामों में काफी तेजी आ गई है। सब्जी विक्रेताओं की माने तो गर्मी बढ़ने से बाहर से सब्जियों की कम आवक हो रही है। हरी सब्जियों की कीमतों में 10 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

हरियाणा को होडल में यूपी व दिल्ली क्षेत्र से सब्जियां आती हैं। इसके कारण सब्जियां महंगे दामों में मिल रही हैं। शहर के पुराने जीटी रोड पर सब्जी की रेहड़ी लगाकर बैठे उमेश कुमार ने बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है। आलू, प्याज और टमाटर के दाम बढ़ चुके हैं। मौसमी सब्जी लौकी, तोरी, कद्दू, कटहल भी गत सप्ताह में महंगे हुए हैं।बाजार में सब्जी खरीदने आई महिला उमा, पिंकी देवी, रवीना, काजल आदि ने बताया कि प्याज, खीरा व टमाटर के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। अब तो हमें घर में एक समय दाल बनानी पड़ रही है। अन्य सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। बाजार में व्यापारी रूपा ठुकराल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सब्जियों में दामों में दोगुना हुई है। तोरई व घीया जैसी सब्जियां तक काफी महंगी हो गई हैं।

एक सप्ताह के बीच सब्जियों की कीमत

सब्जी पहले  अब
आलू 2030
प्याज 3060
टमाटर 2040
धनिया 100150
मिर्च 6090
अदरक 100150
तोरई 3060
घीया 2040
करेला 3060
भिंडी 4060

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here