महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट: टमाटर से लेकर प्याज तक सब महंगा

आगरा में इन दिनों बारिश और गर्मी के कारण आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, बैगन व अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। आलू व अन्य सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाली हरी धनिया का दाम 200 रुपये किलो पहुंच गया है।

 टमाटर एक हफ्ते पहले 30 रुपये किलो था, अब 40 रुपये किलो हो गया है। अभी मानसून यूपी में पूरी तरीके से आया नहीं, उससे पहले ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे। सिकंदरा स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष संजीव यादव ने बताया कि बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। सब्जियों की आवक कम हो जाती है। सब्जी विक्रेता अमन दिवाकर ने बताया कि एक हफ्ते बाद सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जो सब्जियां अन्य राज्यों से आती है, उनके दाम ज्यादा बढ़े हैं। हरी सब्जियां आगरा के आसपास से ही उपलब्ध हो जाती हैं उनके दामों में बढ़ोतरी कम है।

सब्जियों के दाम (प्रति किलो के हिसाब से) एक हफ्ते पहले मौजूदा कीमत
बैगन    20 रुपये30 रुपये
पत्ता गोभी30 रुपये40 रुपये
बड़ा आलू20 रुपये    30 रुपये
टमाटर30 रुपये40 रुपये
गोभी    30 रुपये40 रुपये
लौकी    30 रुपये50 रुपये
शिमला मिर्च60 रुपये80 रुपये
हरी मिर्च      80 रुपये  100 रुपये
हरी धनिया80 रुपये  200 रुपये
प्याज    30 रुपये  40 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here