जगबीर सिंह हत्याकांड: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में हुए पेश

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्या कांड की आज सुनवाई के चलते तत्कालीन आईओ हरिमोहन प्रकाश गौतम के बयान दर्ज हुए। अभियोजन की ओर से एडीजी सी जोगेन्दर गोयल व बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने कई घंटे जिरह की। एडीजे 6 अशोक कुमार ने अगली सुनवाई के लिए 30 सिंतबर नियत कर दी। आरोपी भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए।

अभियोजन के अनुसार गत 6 सितंबर 2003 को थाना भोराकलां के ग्राम अहलावलपुर में चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक के बेटे पुर्व मंत्री योगराज सिंह ने मामला दर्ज कराया था। इसमें राजीव, प्रवीण व नरेश टिकैत को नामजद किया था लेकिन सुनवाई के चलते राजीव व प्रवीण की मौत होचु की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here