कानपुर: बाइक को टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार रईसजादे ने अधिवक्ता को रौंदा

कानपुर में वीआईपी रोड पर रैना मार्केट के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहे उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार के चालक को रोकना एक अधिवक्ता को भारी पड़ गया। कार को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सड़क के बीच खड़े अधिवक्ता को रईसजादा रौंदते हुए भाग गया।

कार के नीचे फंसने की वजह से अधिवक्ता करीब 50 मीटर घिसटते चले गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार व चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्वालटोली थानाक्षेत्र के एमएम कालोनी निवासी भोला तिवारी (50) अधिवक्ता थे। वह रविवार की रात किसी काम से रैना मार्केट गए थे। उसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार लिखी तेज रफ्तार हुंडई कंपनी की वेन्यू कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार के सड़क पर गिरने के बाद चालक तेजी से कार चलाकर भागने लगा।

इस पर भोला तिवारी कार रोकने के लिए सड़क पर आ गए। पहले चालक ने कार रोक दी लेकिन फिर भोला को न हटता देख उन्हें रौंदता हुआ चला गया। लोगों ने दौड़ाकर कार रोकने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पाकर पहुंचे कोहना थाना प्रभारी ने लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार किसी शुभम विमल के नाम दर्ज बताई जा रही है। अधिवक्ता के परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here