करौली: सीवरेज टैंक से ओवरफ्लो हो रहा गंदा पानी, गंदगी के साथ बदबू से आमजन परेशान

शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों में सीवरेज टैंक से ओवरफ्लो हो रहा गंदा पानी घर-दुकान के आसपास और रास्तों में जमा होकर गंदगी के साथ बदबू तथा बीमारियों का कारण बन रहा है। शहर वासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

शहर के बग्गी खाना,  मुरलीपुरा, रामदयाल की चक्की के पीछे सहित अन्य कॉलोनियों में सीवरेज के कारण क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के भूपेंद्र भारद्वाज, शिवदयाल सैनी, विनोद जाटव, किंतो देवी, सुरेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि अंबेडकर चौराहे से शिकारगंज रोड में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सीवरेज टैंक के ढक्कन टूटे हैं।

जिसके चलते आए दिन वाहन चालक और राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। तो शहर की बग्गी खाना कॉलोनी, मुरलीपुरा, रामदयाल की चक्की के पीछे सहित कई स्थानों पर सीवरेज टैंक का पानी ओवरफ्लो का सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को न सिर्फ आवागमन में परेशानी होती है।

साथ स्थानीय लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। गंदगी और बदबू के कारण स्थानीय लोगों के बीमार होने का भी खतरा बना रहता है। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि कई बार जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य को शिकायतें सौंपी है, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here