कर्नाटक: जेपी नड्डा ने चित्रदुर्ग में कार्यकर्ता समावेश को किया संबोधित

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में पेशेवरों के साथ बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसा कि कर्नाटक में चुनाव नजदीक हैं, यहां के लोगों से बातचीत करना और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर कैसे आगे बढ़ रहा है, इस पर चर्चा करना मेरी प्रमुख जिम्मेदारी बन जाती है। जब पीएम मोदी ने 2014 में पदभार संभाला था, तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री का, पार्टी का, सरकार का बदलाव नहीं था, यह वास्तव में देश में राजनीतिक संस्कृति का बदलाव था। 

जेपी नड्डा ने कहा कि यूपीए जैसी पिछली सरकारें वंशवादी पार्टियां थीं। वे वोट बैंक की राजनीति में विश्वास करके सरकार चला रहे थे। वे बांटो और राज करो की बुनियाद पर अमल कर रहे थे और देश को जातियों और धर्म के आधार पर बांट रहे थे। दुनिया पर मंडरा रहे घोर संकट के समय में न तो अमेरिका और न ही ब्रिटेन मानवता को बचाने या अर्थव्यवस्था को बचाने के बीच फैसला कर सका, और यह भारत ही था, जिसने लॉकडाउन की घोषणा करने और कोरोना की उस बड़ी चुनौती को अच्छी तरह से प्रबंधित करने का समयबद्ध और साहसिक निर्णय लिया। 

जेपी नड्डा ने कहा कि एक वैक्सीन विकसित होने में वर्षों लग जाते हैं, लेकिन कोविड के चुनौतीपूर्ण समय में, यह अप्रैल 2020 था, जब मोदी जी ने एक टास्क-फोर्स का गठन किया, पर्याप्त धन मुहैया कराया, और कम समय में रिकॉर्ड-कम समय में कोविड वैक्सीन विकसित करने में मदद की। पीएम मोदी के नेतृत्व में, ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम के माध्यम से, भारत ने 100 से अधिक देशों को COVID वैक्सीन की आपूर्ति की, जिसमें 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन प्राप्त हुई।

हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुके हैं। यह वह देश था जिसने दो शताब्दियों तक हम पर शासन किया और अब वह समय है जब हम इससे बहुत आगे खड़े हैं। यह सब पीएम मोदी जी के मजबूत दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हुआ है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में महान उपलब्धियां हासिल करने से लेकर इस्पात निर्माण में उच्च प्रगति करने तक, भारत सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here