कासगंज: चोरी के शक में नाबालिग बच्चों को बुरी तरह पीटा, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को चोरी के शक बच्चों का सिर मड़वाकर पूरे गांव में घुमाया। यही नहीं दोनों मासूमों को जमकर पीटा भी। आरोपी बेखौफ होकर गांव में बच्चों को घुमा रहे थे। गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। कोई उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आया।

इधर आरोपी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे, उधर उनके परिजन गांव के दूसरे छोर पर हो रही भागवत के भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। देर शाम जब वह घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी गांव की है। यहां के रहने वाले हरप्रसाद की परचून की दुकान है। बताया गया कि हरप्रसाद ने गांव के दो बच्चों द्वारा दुकान से रुपये चोरी करने की बात कही। इस उसके परिजन व गांव के दबंगों ने मिलकर पहले तो बच्चों को जमकर पीटा। इसके बाद उनका आधा सिर मुड़वाकर उन्हें अर्द्धनग्न अवस्था में हाथ बांधकर पूरे गांव में घुमाया। 

घटना के समय गांव के अधिकतर ग्रामीण गांव में ही दूसरे छोर पर हो रहे भंडारे में प्रसाद वितरण में मौजूद थे। इसमें दोनों पीड़ित बच्चों के परिजन भी शामिल थे। जब देर शाम परिजन घर वापस आए तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। देर रात पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

बच्चे की मां की तहरीर पर हरप्रसाद, रामचंद, राजा, मुकेश एवं रियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें से हरप्रसाद, रामचंद, मुकेश एवं रियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, राजा अभी फरार है। पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। आरोपी रियाज गांव में बाल काटने का काम करता है। उसने ही बच्चों के बाल काटे थे।

पुलिस ने दोनों बच्चों का रात में मेडिकल नहीं कराया। सोमवार को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। सीओ सदर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि वाहिदपुर गांव प्रकरण में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। शेष एक आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here