उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं खड़गे और राहुल गांधी

Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर हर पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दिया है. बीते कुछ दिनों से कांग्रेस (Congress) की दिल्ली (Delhi) में अलग-अलग राज्यों की बैठक हो रही है. इस दौरान विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. लेकिन गुरुवार को दिल्ली में उत्तराखंड के कांग्रेस (Uttarakhand Congress) नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान ने बैठक की है. 

कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई. इस दौरान बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हुई है. सूत्रों की मानें तो कुछ संगठनात्मक बदलाव होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं पार्टी हाईकमान ने बैठक में राज्य के नेताओं से कामकाज का फिडबैक लिया है. शीर्ष नेतृत्व ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों को और धार देने की सलाह राज्य के पार्टी नेताओं को दी है. 

बैठक में मौजूद रहे ये नेता
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत के अलावा कई  वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे. हालांकि बीते 15 दिनों के दौरान कई और राज्यों की बैठक दिल्ली में हुई थी. इस बैठक को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था.

बीते 11 जुलाई को दिल्ली में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष और राहुल गांधी की बैठक हुई थी. जबकि उससे पहले छह जुलाई को राजस्थान कांग्रेस की बैठक दिल्ली में हुई थी. वहीं बीते महीने 27 तारीख को दिल्ली में तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी. ये सभी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी. बता दें कि आने वाले दिनों में कई अन्य राज्यों की बैठक भी दिल्ली में होने वाली है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here