इंडिया गठबंधन के नेताओं का संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार यानी आज 24 जून, 2024 से शुरू हो गया है. संसद शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. 


वहीं इस बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं संसद सत्र शुरू होने से पहले भी परिसर में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों ने मार्च किया. इस दौरान कई नेताओं ने संविधान की कॉपी ली हुई थी. 


वहीं संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने के मद्देनजर सोमवार को कहा कि उन्हें संसद के निर्बाध संचालन के लिए समन्वय की उम्मीद है. 


वहीं 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ये गौरव और वैभव का दिन है. आजादी के बाद पहली बार, नव निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण नए संसद भवन में हो रहा है. 


पीएम ने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं और सबको अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. देश चलाने के लिए सहमति जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार देश की जनता ने हमें चुना है. हमारी नीयत, नीतियों पर मुहर लगाई है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है. आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ समारोह हो रहा है. इससे पहले ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुई करती थी. मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं. विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद का सत्र शुरू हो रहा है. 


पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. सबको साथ लेकर संविधान की मर्यादाओं का पालन करना चाहते हैं. इस बार युवा सांसदों की संख्या अच्छा है. पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा था. आपातकाल को 50 साल हो रहे हैं. देश को जेल खाना बना दिया गया था. भारत में फिर कभी कोई ऐसा हिम्मत नहीं करेगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here