शराब बनाने वाली कंपनी ने किया कमाल, निवेशक हुए मालामाल

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है. कंपनी के आईपीओ को बढ़िया रिस्पांस मिला था. कंपनी का आईपीओ 281 रुपए के मुकाबले 14 फीसदी उछाल के साथ मगंलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है.

बीएसई पर शेयर आईपीओ के मूल्य से 13.20 प्रतिशत बढ़कर 318.10 रुपये पर खुला. बाद में यह 14.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 322.40 रुपये तक पहुंच. वही एनएसई पर इस कंपनी का शेयर 13.87 प्रतिशत की उछाल के साथ 320 रुपए पर लिस्ट हुआ. कंपनी की मार्केट कैप 8,869.61 करोड़ रुपए रहा है.

आईपीओ से जुटाए इतने करोड़

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपए जुटाए. कंपनी के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 500 करोड़ रुपए के OFS शामिल थे. इसका मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी इन पैसो का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए लिए करेगी और एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के पास व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट हैं. इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की वगैरह शामिल हैं. इस कंपनी की अच्छी लिस्टिंग से उन निवेशकों को तगड़ी कमाई हुई होगी जिन्होंने इसके आईपीओ में पैसा लगाया था.

281 रुपए के भाव पर जिस निवेशक ने आईपीओ में पैसा लगाया होगा आज उनके पैसे 14 फीसदी बढ़ गए होंगे यानी केवल एक हफ्ते के अंदर 14 फीसदी का मुनाफा हुआ है. इस कंपनी का आईपीओ 25 जून को खुला था और 27 जून तक इसमें पैसा लगाने का मौका कंपनी ने दिया था. देश में शराब बनाने वाली कंपनियों के शेयर में बीते कुछ सालों में उछाल दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here