लोकसभा: पंजाब के 12 नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ लेने के साथ हो चुकी है। पंजाब के 12 सांसदों ने मंगलवार को शपथ ली। खडूर साहिब से जीतने वाले निर्दलीय सांसद वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह शपथ नहीं ले सके हैं। उनका नाम पुकारा गया लेकिन फिर उन्हें अनुपस्थित बताया गया।

अमृतपाल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। अमृतपाल के वकील गुरप्रीत सिंह संधू ने बताया कि उन्होंने अमृतसर में जिला मजिस्ट्रेट के पास अर्जी दी थी कि अमृतपाल को सांसद पद की शपथ दिलाने के लिए इंतजाम किए जाएं, लेकिन उनकी अर्जी के संबंध में कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगर संसद सत्र के दौरान अमृतपाल को शपथ नहीं दिलाई गई तो वे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

इन सांसदों ने ली शपथ
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों राजकुमार चब्बेवाल, गुरमीत सिंह मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग ने शपथ ली। कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, चरणजीत सिंह चन्नी, गुरजीत औजला, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमर सिंह, शेर सिंह घुबाया, धर्मवीर गांधी, शिअद से हरसिमरत कौर बादल और आजाद प्रत्याशी सरबजीत सिंह खालसा ने भी शपथ ली। पंजाब के सभी सांसदों ने पंजाबी में शपथ ली। 

आप सांसदों के साथ सीएम मान ने की मुलाकात
पंजाब आप के तीनों सांसदों ने शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें बधाई दी और कहा कि तीनों संसद में पंजाब की आवाज बुलंद करेंगे और और प्रदेश के मुद्दों को हल करवाने में मदद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here