लखनऊ: शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक़ की हालत नाजुक,निमोनिया के चलते ICU में भर्ती

प्रख्यात इस्लामिक स्कॉलर मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक की तबीयत बेहद नाजुक है. अचानक सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के एरा हॉस्पिटल में ICU में एडमिट कराया गया है. बता दें कि मौलाना कल्बे सादिक साल 2018 से तमाम बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं. कल्बे सादिक़ पिछले लंबे वक्त से राजधानी लखनऊ के एरा अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

मौलाना कल्बे सादिक के बेटे मौलाना कल्बे सिब्तेन नूरी ने बताया कि मौलाना की तबियत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही है. लेकिन अचानक निमोनिया की चपेट में आने के बाद से उनकी तबियत चिंताजनक हो गई है. उन्हें अस्पताल में उनके कमरे से ICU में शिफ्ट किया गया है.

81 वर्षीय डॉक्टर कल्बे सादिक़ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और एशिया के बड़े इस्लामिक स्कॉलर माने जाते हैं. शिया धर्मगुरु मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक़ की कुछ दिनों पुरानी अस्पताल में भर्ती वाली तस्वीर अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया.
उनके बेटे कल्बे सिबेतैन नूरी ने बताया कि तस्वीर कुछ वक्त पुरानी है. लेकिन हाल में कल्बे सादिक़ निमोनिया से ग्रस्त हो गए हैं, जिसके चलते उनको ICU में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक़ डॉक्टरों की निगरानी में है और इस वक्त ऑक्सीजन के सहारे सांस ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here