महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने कहा, मुंबई में बिजली गुल होने के पीछे तोड़फोड़ की संभावना

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 12अक्‍टूबर यानी सोमवार को हुई पावर ग्रिड फेल होने की घटना पर अब महाराष्‍ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (nitin raut) का बयान सामने आया है. नितिन राउत ने कहा है कि किसी गड़बड़ी या तोड़फोड़ किए जाने के कारण इस घटना के होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. सोमवार को मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में पावर ग्रिड फेल होने के कारण करीब ढाई घंटे बिजली गुल रही थी. इस दौरान मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेनें भी थम गई थीं.

बता दें कि महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी कर बताया था कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी के 400 किलोवाट के कलवा-पडघा केन्द्र में मरम्मत के काम के दौरान दो नंबर सर्किट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. उन्होंने कहा था, ‘मुंबई और ठाणे का एक बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है. 30-40 मिनट में बिजली आ जाएगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here