महाराष्ट्र: एनसीपी दफ्तर से प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर हटाई गई

महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। जबसे अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत की है, तब से लगातार कयासों का दौर जारी है। इन सबके बीच एनसीपी दफ्तर से पार्टी के  कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरों को हटा दिया गया है। पार्टी की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि आप ऐसे लोगों की पार्टी में जरूरत नहीं है। एनसीपी छात्र संघ की अध्यक्ष सोनिया दुहान ने कहा कि हमने प्रफुल्ल पटेल सहित तमाम नेताओं के फोटो हटा दिए हैं जिन्होंने पार्टी से बगावत की है। अब यह एनसीपी परिवार के हिस्सा नहीं है।

शरद पवार के करीबी सहयोगी 

शरद पवार के करीबी सहयोगी माने जाने वाले पटेल को पिछले महीने पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर सुप्रिया सुले के साथ राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था। तटकरे, जिनकी बेटी अदिति ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली, उन्हें राकांपा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। पटेल ने पवार पर कोई टिप्पणी नहीं की। पटेल ने कहा कि वह 1991 से लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य रहे हैं और पार्टी ने उन्हें जो भी दिया है, उसके लिए वह हमेशा आभारी हैं। अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी रविवार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहें।  

महाराष्ट्र में बड़ा नाटकीय घटनाक्रम

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत रविवार को राकांपा नेता अजित पवार पार्टी में विभाजन की स्थिति पैदा करते हुए राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गये। इस कदम ने उनके चाचा शरद पवार को चौंका दिया है जिन्होंने 24 साल पहले पार्टी की स्थापना की थी। दक्षिण मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here