राहुल गांधी के संसद वाले बयान पर मनोज तिवारी का तगड़ा पलटवार

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी द्वारा संसद में गिए बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में फर्जी सूचनाएं फैला रहे हैं।

मनोज तिवारी बोले- संसद गुमराह करने की जगह नहीं

सांसद मनोज तिवारी कहते हैं कि संसद फर्जी सूचनाएं फैलाने या जनता को गुमराह करने की जगह नहीं है। राहुल गांधी ने कल संसद में बहुत सारी फर्जी सूचनाएं फैलाईं। हालांकि उस समय संबंधित मंत्रियों ने उनके झूठ को उजागर किया।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सदन में बोले गए झूठ को रिकॉर्ड से मिटाना प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संसद में किसी को भी झूठ नहीं फैलाना चाहिए। 

संसद में क्या बोले थे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही थी, तभी इसका जवाब जनता ने चुनाव में दिया। 

राहुल ने कहा कि यही नहीं मेरे पर भी हमले हुए। मेरे पर कई केस दर्ज किए गए, यहां तक की मुझे दो साल की सजा भी सुना दी गई। राहुल ने कहा कि मुझे मीडिया भी टारगेट करता रहा, लेकिन जनता ने जवाब दिया।

भगवान शिव का किया जिक्र

राहुल ने इसके बाद सदन में भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए कहा कि हम सब भगवान शिव की शरण में थे। इसी से हमें ऐसे लोगों से लड़ने में मदद मिली। भगवान के साथ का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि शिवजी ने जहर पी लिया था और वो नीलकंठ हो गए थे, वहीं से हमने सीखा और कई जहर पिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here