दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8000 मेगावाट तक पहुंची

भीषण गर्मी के चलते दिल्ली में बिजली की डिमांड में बढ़त देखने को मिली है। 23 मई की दोपहर करीब 3:42 बजे दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 8000 मेगावाट तक पहुंच गई। डिस्कॉम अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक मांग है। इसने एक दिन पहले बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया। कल दोपहर मांग 7717 मेगावाट के साथ सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई और कुछ ही घंटों बाद 23:01 बजे यह रिकॉर्ड भी टूट गया था।

बिजली कटौती को लेकर ‘आप’ ने भाजपा पर साधा निशाना
आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली देश का इकलौता राज्य है, जो पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली देता है। इसके लिए मैं समस्त दिल्लीवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देती हूं। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है, वहां लंबे-लंबे पॉवर कट हुए हैं। यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में जबरदस्त बिजली कटौती हो रही है। आज भाजपा शासित राज्यों में भीषण पावर कट हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिल रही है।’

उन्होंने कहा कि ‘जुलाई-अगस्त में बिजली की खपत बढ़ जाती है, लेकिन इस बार अभी से ही काफी ज्यादा लोड बढ़ गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त में 8000 मेगावॉट तक डिमांड आ सकती है, लेकिन दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियां इस डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here