मुंबई: फडणवीस की पत्नी के बयान से मेयर भड़की

महाराष्ट्र की राजनीति में जहां भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं वहीं अब उनकी पत्नी द्वारा मीडिया में किए गए दावों से सियासत गरमा गई है।  देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में दावा किया है कि मुंबई में होने वाले कुल तलाकों के तीन फीसदी मामले यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं। अमृता ने कहा कि मैं भी एक सामान्य नागरिक हूं और रोजाना यात्रा करती हूं लेकिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से काफी परेशान हो जाती हूं। उन्होंने कहा मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। 

यह महाविकास नहीं महावसूली सरकार: अमृता
इस दौरान अमृता फडणवीस ने राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह महाविकास नहीं बल्कि महावसूली सरकार है और यह बात मैं ही सिर्फ नहीं कर रही बल्कि पूरी दुनिया कर रही। उन्होंने कहा कि मुंबई में कई ऐसे मुद्दे हैं जहां सरकार ध्यान नहीं दे रही। मुंबई में सड़क, ट्रैफिक और एसटी कर्मचारियों की समस्या है। सरकार का ध्यान इन सब से हटकर खुद की जेब भरने पर है।

महापौर किशोरी पेडनेकर ने दिया जवाब
अंमृता फडणवीस के आरोपों का जवाब मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने दिया। उन्होंने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुबई की सड़क चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, हम सड़कों की मरम्मत करवाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक वाला बयान बिल्कुल गलत है। महापौर ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजरा फिलहाल मुंबई को बदनाम करने की कोशिश में लगी है।

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा- यह हमारी ‘मामी’ का नया शोध
अमृता फडणवीस के इस बयान की शिवसेना की महिला नेताओं ने मजाक उड़ाया है। शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि लगता है हमारी मामी नया शोध कर रही हैं। उनके लिए विशेष बौद्धिक शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here