मेरठ: छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, कई कर्मचारी घायल

मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में शुक्रवार तड़के छापा मारने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। इस दौरान टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पथराव में एसडीओ महावीर और संविदा कर्मचारी राजकुमार समेत कई कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ महावीर सिंह ने थाने में ग्राम प्रधान के दो भाई और बहनोई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।

दरअसल, घटना थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव अलीपुर की है। पीवीवीएनएल के एमडी के आदेश पर पूरे जिले में लाइन लॉस रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह अधिशासी अभियंता प्रथम नीरज सक्सेना के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम एसडीओ महावीर सिंह समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गांव अलीपुर पहुंची थी। जहां लोगों ने बिजली विभाग की कार्रवाई का विरोध करते हुए टीम को चारों ओर से घेरकर मारपीट करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीओ महावीर सिंह के कपड़े फट गए और उनको काफी चोंटे आई हैं। उनके साथ संविदा कर्मी राजकुमार समेत कई अन्‍य कर्मी भी घायल हुए हैं।

घटना के बाद ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता नीरज सक्सेना के नेतृत्व में लोग थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि मामले में जल्द रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। घटना को लेकर ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here