मनी लॉन्ड्रिंग केस: नवाब मलिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें ईडी की ओर से 23 फरवरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें ईडी कस्टडी में भेजा था. आज (7 मार्च, सोमवार) उनकी ईडी कस्टडी खत्म हुई. इसलिए उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें अब 21 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और मुंबई बम ब्लास्ट से जुड़े आरोपी से संबंधित लोगों के साथ जमीन का सौदा करने का आरोप है.

डी कंपनी से कनेक्शन और इससे संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नवाब मलिक को 23 फरवरी को  अरेस्ट करने के बाद जब कोर्ट में हाजिर किया गया तो उन्हें पहले 3 मार्च तक ईडी कस्टडी में भेजा गया. इसके बाद उन्हें फिर कोर्ट में हाजिर किया गया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 7 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजा था. ईडी की कस्टडी आज खत्म हो गई. इसके बाद कोर्ट ने अब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ऐसे में उन्हें ये चौदह दिन अब जेल में काटने पड़ेंगे.

बीजेपी कर रही है मंत्री मलिक के इस्तीफे की मांग

महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट अधिवेशन चल रहा है. ऐसे में बीजेपी विधायक आज फिर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.कुछ दिनों पहले उन्होंने उपनी पीसी में कहा था  कि महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मंत्री जेल के अंदर हो और फिर भी वो मंत्री पद पर बैठा हो. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मन से सांठगांठ रखने वाले मंत्री का इस्तीफा लेने में आखिर सरकार को क्या समस्या है? यह सरकार दाउद इब्राहिम के आगे झुकने वाली सरकार है और कहती है कि ‘झुकेगा नहीं’.

ऐसे हुई थी नवाब मलिक की गिरफ्तारी

23 फरवरी को ईडी की टीम द्वारा सुबह छह बजे कुर्ला स्थित नूर मंजिल के आवास से नवाब मलिक को दक्षिण मुंबई के ऑफिस लाया गया. सुबह साढें सात बजे से शुरू हुई पूछताछ दोपहर पौने तीन बजे तक चली. इसके बाद ईडी ने नवाब मलिक को अरेस्ट कर लिया. उसी दिन उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की ईडी कस्टडी में भेज दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here