सांसद अव्यवस्थाओं पर भड़के: सीएचसी पर मिला गंदगी का अंबार, नहीं मिले प्रभारी

हाथरस के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि 29 जून की रात आठ बजे अचानक सासनी सीएचसी पर पहुंच गए। सांसद को वहां पर गंदगी नजर आई, पर केंद्र प्रभारी नहीं मिले। वहां पर अव्यवस्थाओं को देखकर सांसद भड़क गए। उन्होंने डीएम, सीएमओ के साथ स्वास्थ्य मंत्री को वहां का हाल बताया। भड़के सांसद ने अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

हाथरस सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर खामियां मिलने पर चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई। वहां उपस्थित चिकित्सक उन्हें संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए। चिकित्सकों से स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के बारे में जानकारी की गई, तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी वहां नहीं मिले।

सांसद ने डीएम, सीएमओ एवं स्वास्थ्य मंत्री को फोन पर वार्ता कर सीएचसी पर मिली खामियों के बारे में बताया। सांसद ने मंत्री से नाराजगी व्यक्त की। तदोपरां सांसद ने ओपीडी, महिला वार्ड और इमरजेंसी का निरीक्षण किया । सांसद ने बताया कि सीएचसी पर गंदगी के अंबार लगे हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी  इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। केंद्र प्रभारी मौके पर भी नहीं मिले । 

उन्होंने अनुपस्थित मिले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। वहां मिले डॉ शुभम सांसद को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए। सांसद ने वहां मौजूद फार्मासिस्ट शैलेंद्र सिंह से आरबीएस के बारे में पूछा तो उन्होंने केंद्र पर आरबीएस के इंजेक्शन मौजूद होने की जानकारी दी। सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि गुस्से में तमतमाते हुए वहां से चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here