मुंबई : यूपी पुलिस ने अली अब्बास जफर के घर चिपकाया नोटिस, 27 को लखनऊ में हाजिर हों…

यूपी पुलिस मुंबई में वेबसीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पहुंची है. बताया जा रहा है कि पुलिस अली को पूछताछ के लिए नोटिस देने गई है. जनभावनाएं आहत करने का जो केस तांडव के मेकर्स पर किया गया है ये उसकी पूछताछ की कवायद है. यूपी के कई जिलों में तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं.

जिसके बाद पुलिस ने इस केस में ऐसी तेजी दिखाई है कि वो मुंबई तक जा पहुंची है और तांडव के मेकर्स के खिलाफ जांच को आगे बढ़ा रही है. जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया को अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने आए थे लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला. घर पर ताला लगा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है. जिसमें लिखा है कि 27 जनवरी को वो पूछताछ के लिए लखनऊ पहुंचे और जांच अधिकारी के सामने हाजिर हों.

गिरफ्तारी से मिली है राहत

आपको याद दिला दें कि कल ही वेबसीरीज तांडव की टीम को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी.  इसे ट्रांजिट बेल बताया जा रहा है जिससे यूपी पुलिस तुरंत टीम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी. डायरेक्टर अली अब्बास जफर, एमेजॉन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को ये राहत प्रदान की गई है. ये अंतरिम राहत तीन हफ्ते के लिए है. उसके बाद जांच के बाद पुलिस केस फाइल कर सकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here