मुजफ्फरनगर: बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न

मुजफ्फरनगर। जनपद में बड़ी ईदगाह पर आज शांतिपूर्ण ढंग से बकरा ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया। बकरा ईद की नमाज के दौरान सड़कों पर पुलिस प्रशासन तैनात दिखा। एसएसपी विनीत जायसवाल भी ड्रोन कैमरा से खुद बड़ी ईदगाह के आसपास की निगरानी करते दिखाई दिये।

आपको बता दें मुजफ्फरनगर जिले की शामली बस स्टैंड चौकी स्थित बड़ी ईदगाह और कई मस्जिदों में 6:30 बजे से ही बकरा ईद की नमाज अदा की गई, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में 8:00 बजे ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। 2 साल बाद बकरा ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम भाई बड़े हर्ष उल्लास के साथ बकरा ईद का त्यौहार बनाते दिख रहे हैं। बहरहाल बकरा ईद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सड़कों के साथ ईदगाह और मस्जिदों के पास अलर्ट है तो वहीं जिले में पुलिस को 4 जोन व 8 सेक्टर और 20 सब सेक्टरों में जिले को बांटा है, वहीं 2 कंपनी पीएसी की भी अति संवेदनशील इलाकों पर तैनात की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here