मुजफ्फरनगर: जिला परिषद बाजार के गेट पर होर्डिंग लगने से दवा व्यापारियों ने जताया रोष

मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से जिला परिषद बाजार के दोनों गेटों पर दवा व्यापार संगठन के नाम से होर्डिंग लगाए गए हैं, जिस कारण जिला परिषद बाजार के अधिकांश दवा व्यापारियों में रोष व्याप्त है। अब से कुछ वर्ष पूर्व भी होर्डिंग का विवाद जिला परिषद बाजार को लेकर के हुआ था, जिसमें दवा व्यापारियों ने सर्वोच्च न्यायालय का हवाला दिया था जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने तुरंत जिला परिषद के गेट पर लगे होर्डिंग उतरवा दिए थे।

लेकिन अभी कुछ समय पूर्व एक संगठन के द्वारा अपने होर्डिंग यहाँ लगाए गए हैं। इसकी शिकायत मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि) के पदाधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. संजीव बालियान, सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारतीय जिला जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष को की गई है, लेकिन इन सबके बावजूद अभी तक इस प्रकरण में जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जिस वजह से मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि) के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला परिषद बाजार के अधिकांश दवा व्यापारियों में भारी रोष एवं तनाव की स्थिति बनी हुई है।

देखा यह जा रहा है कि इस बार जो होर्डिंग जिला परिषद बाजार के गेट पर लगे हैं, उन्होंने जिला परिषद बाजार के दोनों गेटों पर बाजार का नाम ही पूरी तरह से छुपा दिया है। इस तरह की कार्यवाही यह संगठन आखिर किसकी शह पर कर रहा है, यह भी सोचने वाली बात है, जिसमें जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मूकदर्शक बना हुआ है।

जिला परिषद के दवा व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस संबंध में तुरंत उचित कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे कि दवा व्यापारियों में बना तनाव सामान्य हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here