मुजफ्फरनगर: चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस की हुई मुठभेड़

मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद में थाना शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी के पास पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान एक बाइकसवार युवक को रोकने का इशारा किया गया तो वह रुका नही ओर उसने पुलिस पर फ़ायरींग कर भागने लगा। जिसके पश्चात पुलिस ने उसका पीछा किया। भागने के दौरान भी अभियुक्त के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया,जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम सोफियान है जो जनपद शामली के तीन थानों से वांछित है,पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा,कारतूस ओर मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त के ऊपर जनपद शामली के थानों में गोकशी व चोरी के मुकदमे पंजिकर्त है,ओर अभी आरोपी की हिस्ट्री निकाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here