मंत्री संजीव बालियान ने पानी की टंकी, बारातघर व अम्बेडकर भवन का किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान द्वारा मुजफ्फरनगर लोकसभा के चरथावल विधानसभा में गांव अटाली, धौलड़ी और अलीपुर कला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी का शिलान्यास किया गया। इन तीनों गांव में बारात घर एवं अम्बेडकर भवन का भी शिलान्यास किया गया। सभी स्थानीय लोगों में एक उत्साह देखा गया।

जल जीवन मिशन जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है, के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने  बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर घर में शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो ताकि आम जन को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े और इसी क्रम में जल जीवन मिशन अभियान को और तेज गति देते हुए आज पानी टंकी का निर्माण यहाँ के स्थानीय लोगों के लिए शुद्ध पेय जल को सुनिश्चित करेगा। पानी की टंकियों की लागत इस प्रकार है- अलीपुर कला 2.29 करोड, अटाली  2.01  करोड व धौलडी 1.72 करोड है। केंद्रीय मंत्री द्वारा गाँव अटाली में कश्यप बस्ती में बारात घर, गांव धोलरी में एससी समाज के लिए अम्बेडकर भवन व अलीपुर कला में एससी समाज के लिए बारातघर का भी शिलान्यास किया गया, जिनके बारे में  बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक बारात घर 12 लाख रुपये की लागत से बनेगा, आज भी हमारे गांव की आतिथ्य आवास व परंपरा को इन बारात घरों से एक मजबूती मिलती है जो सामाजिक समरसता, प्रेम व सौहार्द का परिचायक है। इस मौके पर स्थानीय लोग, जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here