मुजफ्फरनगरः पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया लंगडा

मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से बडी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किये गये है।

पुलिस काली नदी पुल शामली बाईपास रोड पर चैकिंग कर रही थी, चैकिंग के दौरान काली पुल शामली बाईपास रोड पर एक पल्सर मोटरसाईकिल को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया, नहीं रूकने पर बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन बदमाश मोटरसाईकिल सड़क पर ही छोड कर जंगल की तरफ भागने लगे और लगातार पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे, जवाबी कार्यवाही में पुलिस बल द्वारा की कार्यवाही में तीन बदमाशों को गोली लगने पर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया्, जिन्होनें अपने नाम मुर्शरफ पुत्र भूरा दुधिया नि. चिडियापुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर, अंसार खान पुत्र साबिर खान नि. निचरौली थाना सिविल लाईन दतिया जिला दतिया मध्य प्रदेश, नूर मौहम्मद पुत्र मौ. उमर नि. ग्राम बुरहानदीनपुर थाना को. बिजनौर जिला बिजनौर बताये,बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग जनपद एवं राज्यों से चोरी के सफेद धातु के आभूषण कब्जे से अलग-अलग जनपद एवं राज्यों से चोरी के सफेद धातु के आभूषण लगभग 8 किग्रा, पीली धातु के आभूषण लगभग 69० ग्राम, 2 तमंचे देशी 315 बोर, 4 कार, जिन्दा 315 बोर, ०2 खोका 315 बोर, ०1 तमंचा 32 बोर, ०2 कार. जिन्दा 32 बोर, ०1 खोका कार. 32 बोर, 1 मोसा पल्सर रंग काला न. यूपी 7० जी डब्लू 8583, ०6 मोबाईल अलग अलग कम्पनी के, ०1 उस्तरा व ०1 तलवार तथा नकदी भी बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here