मुजफ्फरनगर: पुलिस ने माफिया की 17.63 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया

मुजफ्फरनगर की चरथावल थाना पुलिस ने अपराध की दुनिया में रहकर अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपी गैंगस्टर भूरा उर्फ फैजान के मकान को सहारनपुर जनपद के देवबंद में जाकर कुर्क किया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों पर आरोपी के 17.63 लाख रुपये के मकान को जब्त किया गया। नायब तहसीलदार देवबंद प्रशासक नियुक्त किया है।

थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी भूरा उर्फ फैजान के खिलाफ थाने में गुंडा एक्ट, गोकशी और जानलेवा हमले के 12 मुकदमे दर्ज है। वह 21 साल से संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। उसने देवबंद के मोहल्ला खानकाह नई आबादी में भी अवैध कमाई से मकान बनाया था। गांव छोड़कर वही परिवार सहित रहने लगा था। उसके खिलाफ समाज में गिरोह बनाकर लोगों से अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी। इसी के चलते पुलिस ने उसकी चल और अचल संपत्ति का मूल्यांकन कराने के बाद 124 वर्ग गज के मकान पर गैंगस्टर की धारा 14 (1) की कार्रवाई की है। इस मकान की अनुमानित लागत 17.63 लाख रुपये है। 

प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ देवबंद में उसकी पत्नी खुशनुमा को नोटिस तामिल करा दिया और मकान के बाहर बोर्ड लगाकर जब्ती की कार्रवाई पूरी की। बता दे पांच दिन पूर्व पुलिस ने पावटी में गैंगस्टर मीनू त्यागी एवं राजवीर के 50 लाख रुपये के मकान को कुर्क कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here