मुज़फ्फरनगर: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा पॉलिथीन विक्रेताओं पर छापेमारी

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर भगत सिंह रोड पर प्रदूषण विभाग के सहायक पर्यावरण अभियंता विपुल कुमार और  नगरपालिका के अधिकारियों ने   प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ पॉलिथीन विक्रेताओं पर  छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। वहीं इस दौरान विभागीय अधिकारियों को देखकर दुकानदारों में भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने डोर टू डोर जाकर सभी दुकानों को चेक किया और प्रतिबंधित सामान को जब्त किया। सहायक पर्यावरण अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ लगातार  अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज भगत सिंह रोड पर  कार्रवाई की है जिसमें 8 दुकानदारों की दुकान से भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया है। जिन पर करीब 33 हज़ार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी दुकान पर प्रतिबंधित सामान पाया जाता हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विपुल कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here