मुज़फ्फरनगर: सतेंद्र मलिक भाकियू अराजनैतिक का बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

मुजफ्फरनगर। आज कुरावा की चौपाल पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में संगठन के विस्तार मजबूती पर बल दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर किसान हित में संघर्ष होगा तो कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहेगा। राजेंद्र मलिक बाबा के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी ने प्रयास किए जाने की बात कही।

बाबा राजेंद्र मलिक के कहा कि संगठन के निर्माण से किसान नेताओं को बौखलाहट क्यों हो रही है। किसान नेता बौखलाहट में किसानों को गद्दारी जैसे शब्दों से नवाज रहे है। किसान हित में जो संघर्ष करेगा उसे जनता खुद ही स्वीकार करेगी। बाबा राजेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान में तत्परता व गंभीरता दिखाए अन्यथा आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे। बजाज शुगर मिल भसाना का भुगतान नहीं होने से किसानों में आक्रोश है। भुगतान के मुद्दे पर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारी आप लोग अभी से करें।

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हमारा संगठन केवल आंदोलन से ही नही संवाद के माध्यम से भी समाधान का प्रयास करेगा। कुछ लोगों ने केवल सड़क को ही संघर्ष बना दिया। कई बार वार्ता से भी बड़े मुद्दों का भी समाधान हो जाता है। हाल में कई मुद्दों पर सरकार ने समाधान किया है। खेती की जानकारी भी किसानों तक पहुंचाने के लिए संगठन कार्य करेगा।

सुधीर पंवार ने कहा कि आपके सहयोग के बिना कोई आंदोलन सफल नहीं हो सकता। सभी गांव में कमेटियां बनाई जाएं। बुढ़ाना तहसील में अगर कोई अधिकारी किसानो का उत्पीड़न करेगा तो उसे तहसील में नही बैठने दिया जाएगा।

राजीव नीटू दुलहेरा ने कहा कि संगठन को बढ़ाना है तो बाबा राजेंद्र मलिक को मजबूत करना होगा। आप लोग किसी भी परिस्थिति में बाबा के साथ खड़े रहोगे तो आपको कोई झुका नही सकता, संगठन आपके दम पर किसान हितों के लिए हर समय टकराव के लिए तैयार है।

बैठक में बाबा राजेंद्र मलिक ने सतेंद्र मलिक कुरावा को बुढ़ाना ब्लॉक का अध्यक्ष व प्रवीण पंवार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पंचायत की अध्यक्षता बाबा ईश्वर सिंह थंबेदार खरड़ व राजेंद्र शास्त्री ने किया। पंचायत में बिन्द्रा बालियान,आलोक बालियान,तेजेंद्र बालियान,कुलदीप मलिक,मनोज,हरवीर सिंह, केपी ठेकेदार,धर्मेंद्र ठाकुर,यासीन,वीरेंद्र मलिक,बच्चू सिंह,बलजोर सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here