मुजफ्फरनगर: सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने तीन पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के चलते निष्कासित कर दिया है।

इस संबंध में सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अनिल नागर (जिला सचिव) ग्राम सिसोना विधान सभा पुरकाजी, प्रवीण अवाना (जिला सचिव) ग्राम भटोड़ा विधानसमा खतोली, मोहसीन कमर (पूर्व जिला सचिव) कस्बा मीरापुर विधानसभा मीरापुर को समाजवादी पार्टी में रहकर लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याक्षियों के विरूद कार्य करने तथा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार समाजवाटी पार्टी से 6 वर्षों के लिए उपरोक्त को निष्काशित किया जाता है।

समाजवादी पार्टी में अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here