मुजफ्फरनगर: बाइक सवार तीन बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी पर किया हमला

मुजफ्फरनगर शहर के एसडी मार्केट में अमित साड़ी एंपोरियम के मालिक अमित कुमार व उनके साथी अंकित से ए टू जेड रोड पर लूट की गई। बताया जा रहा है अमित कुमार अपने साथी के साथ स्कूटी से लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने चार लाख रुपये और स्कूटी लूट ली। व्यापारी अपने साथी के साथ प्लॉट बेचने के लिए एडवांस रकम लेकर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के सामने गली में रहने वाले अमित कुमार अपने साथी के साथ वेदांता रेजीडेंसी से आ रहे थे। वहां पर दोनों ने किसी से प्लॉट बेचने के लिए बैयाना के तौर पर चार लाख रुपये लिए थे। जब यह दोनों रुपये लेकर वेदांता रेजीडेंसी से बाहर निकलकर कुछ दूर चले, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी स्कूटी को गिरा दिया और दोनों पर डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर स्कूटी लूट ली। स्कूटी में रुपये रखे थे। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी तो नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here