नीरज चोपड़ा चोट की वजह से पेरिस डायमंड लीग से बाहर, ओलंपिक से पहले मिली बुरी खबर

पेरिस ओलंपिक के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है लेकिन खेलों के इस महाकुंभ से पहले ही भारतीय खेल प्रेमियों को एक बुरी खबर मिली है. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस डायमंड लीग से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से ये बड़ा फैसला लिया है. नीरज चोपड़ा पिछले कुछ महीनों से जांघ के अंदरूनी हिस्से की मांसपेशियों में चोट से जूझ रहे हैं. ट्रेनिंग और थ्रो के दौरान उन्हें असहजता हो रही है और यही वजह है कि उन्होंने पेरिस डायमंड लीग से नाम वापस ले लिया है. ये खबर कतई अच्छी नहीं है क्योंकि पेरिस डायमंड लीग ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के लिए तैयारी का अच्छा मौका था और अब वो इसमें हिस्सा नहीं लेंगे.

नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?

नीरज चोपड़ा ने ईएसपीएन से बातचीत में अपनी इस चोट के बारे में बड़ी बात कही है. चोपड़ा ने जानकारी दी कि वो ट्रेनिंग और थ्रो के समय ब्लॉकिंग करने वाले अपने पैर को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने बताया कि वो कुछ और टूर्नामेंट खेल सकते थे लेकिन अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एहतियान उन्होंने इनमें हिस्सा नहीं लिया.

नीरज चोपड़ा ने बताया कि वो अब सोच-समझकर ही किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं और जोखिम लेने से बचते हैं. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में फिनलैंड में हुए पावो नुरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने माना कि गोल्ड मेडल जीतना अच्छा था लेकिन पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी. उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग के दौरान हो रही परेशानी ज्यादा बड़ी ना हो क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम ना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here