नीट पेपर लीक: राजद ने लगाया आरोप, संजीव मुखिया की पत्नी है जदयू नेता

NEET पेपर लीक मामले की जांच ईओयू के बाद अब सीबीआई करेगी। वहीँ इसको लेकर राजनीतिक सियासत में भी काफी हलचल है। भाजपा इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव के  पीएस से जोड़कर विपक्ष पर हमला किया। अब राष्ट्रीय जनता दल ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की पत्नी को जदयू नेता बताकर सरकार को घेर रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर पेपार लीक कांड के साथ मिले होने का आरोप लगा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए गए हैं, जिसमें संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री श्रवण कुमार और नीरज कुमार के साथ नजर आ रही है। वहीं दूसरे पोस्ट में चिराग पासवान के आवास पर टिकट के साथ ममता देवी की फोटो शेयर की गई है, जिसमें संजीव मुखिया भी नजर आ रहा है।

Neet Paper Leak: RJD alleged government is protecting the accused, Sanjeev Mukhiya's wife is JDU leader

रोहिणी आचार्य। – फोटो : अमर उजाला डिजिटलसारण से लोक सभा चुनाव हारकर वापस सिंगापुर लौट गई रोहिणी आचार्य ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकार पर हमला किया है। रोहिणी ने लिखा है कि -‘हरेक पेपर लीक, गेटिंग-सेटिंग के मामले का वर्तमान सत्ताधारी जमात से कनेक्शन जरूर होता है.. ऐसा क्यूं होता है ? कैसे होता है ? किसके संरक्षण में शैक्षणिक – आतंकवाद का ये मॉड्यूल फल-फूल रहा है ? इन सबों का जवाब इन तस्वीरों में ही है’। रोहिणी आचार्य ने इसके साथ ही चार फोटो भी पोस्ट किये हैं, जिसमें संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सहित अन्य जगहों पर नजर आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here