एमपी चुनाव में अब ‘गंगा मैया’ की एंट्री! एक लाख घरों में गंगाजल बांटेगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी जनता को वादों की याद दिलाते हुए हर घर में ‘गंगाजल’ की बोतल और पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा जनता के लिए किए गए 11 वादों के पोस्टर बांटने जा रही है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का यह कदम सबसे पहले जल्द ही इंदौर जिले से शुरू किया जाएगा और बाद में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने जो 11 वचन दिए हैं जिन्हें याद दिलाते हुए गंगा जल की बोतल हर घर जाकर दी जाएंगी। इसकी शुरूआत 1-2 दिन में हो जाएगी। यह बहुत अच्छी पहल है क्योंकि जिनती पवित्रता गंगाजल की है उतनी ही पवित्रता कमलनाथ जी के वायदों में हैं। 

मिश्रा ने कहा कि जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए सभी वादे एक-एक करके पूरे किए जा रहे थे। इसी बीच 15 महीने की सरकार गिर गयी। उन्होंने कहा, अब कांग्रेस जनता को नाथ के 11 वादों के पोस्टर गंगाजल की बोतलों के साथ देगी। वहीं, आज कमलनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार में राज्य नंबर 1 है। ये डेटा मैं नहीं दे रहा हूं, इसे केंद्र सरकार ने प्रकाशित किया है। यही स्थिति आज हमारे प्रदेश की है। प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का गवाह है या फिर इसका शिकार है। कोई भी निवेश करने को तैयार नहीं है। जब मैं कहता हूं कि छिंदवाड़ा आओ तो वे कहते हैं कि हम नागपुर जाएंगे क्योंकि यहां कोई भरोसा नहीं है। 

बीजेपी ने किया पलटवार

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के इस कदम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) राज्य में अपने 15 महीने के शासन के दौरान इतने पाप किए कि उन्हें गंगाजल का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि आप इतना पाप कर चुके हैं कि लोगों को इतना अविश्वास है आपके खिलाफ कि अब आपको गंगाजल लेना पड़ रहा है। मैं करप्शननाथ (कलमनाथ) और मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) को कहना चाहता हूं कि आपने जो पाप किए हैं पहले वह धोएं। अगर आप 50 साल तक गंगा स्नान करेंगे तभी आपके पाप नहीं धुलेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के समय में…कमलनाथ जी कहते थे ‘मैं क्या कर सकता हूं?’ मेरे पास पैसे नहीं हैं। ‘मामा’ ने खजाना खाली कर दिया’…मैं कहता हूं कि हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here