सीएम आवास योजना में नट एवं चेरो जनजाति हुई शामिल, वाराणसी तथा सोनभद्र में है बड़ी संख्या

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी के द्दष्टिकोण से नट अनुसूचित जाति एवं चेरो अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए निर्धारित पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से आज आदेश जारी किया गया।

जिसमें कहा गया है कि पूर्व में जारी आदेशों में प्रदेश के वनटांगिया, मुसहर, सहरिया, कोल एवं थारू वर्ग के लोगों को उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए प्राथमिकता सूची में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव किया गया। उन्होंने बताया कि जिसे अब संशोधित करते हुए नट अनुसूचित जाति एवं चेरो अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को भी सम्मिलित किया गया है। इन जातियों के लोग सोनभद्र तथा वाराणसी जिले में बड़ी संख्या में हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here