पुराने कृषि बिल किसानों के लिए साबित हो सकते थे वरदान: भगीरथ चौधरी

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जयपुर पहुंचे भगीरथ चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी ने गरीबों को गणेश मानकर काम किया है। चौधरी ने कहा कि देश के किसानों की खराब माली हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

वर्ष 2014 के बाद से मोदी सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ाने से लेकर किसान कल्याण के अनेक कार्य किए हैं। मोदी जी चाहते हैं कि देश का अन्नदाता किसान खुशहाल और समृद्ध हो तथा उनकी आय दोगुनी हो। इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।

किसानों की भलाई के लिए अधिकारियों और किसानों से राय लेकर काम किए जाएंगे। किसानों को समय पर खाद और बीज मिले, इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने चार दिन लगातार मंथन किया है। प्रधानमंत्री ने किसान हित के कार्यों के लिए 100 दिन का रोडमैप दिया है। उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास किया, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो-ढाई साल बेकार हो गए।

चौधरी ने आरोप लगाया कि विपक्ष नहीं चाहता कि किसानों का भला हो। कृषि बिलों को लेकर उन्होंने कहा कि पुराने कृषि बिल किसानों के लिए वरदान साबित हो सकते थे, लेकिन राजनीति की भेंट चढ़ गए। किसानों से संवाद कर अन्नदाताओं के बीच बैठकर उनसे पूछेंगे कि किसान हित में क्या हो सकता है।

चौधरी ने बताया कि 2014 से पहले भारत आर्थिक रूप से 11वीं पायदान पर था, लेकिन अब यह पांचवीं पायदान पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार चुने गए हैं। देश मजबूती से तीसरे पायदान पर आगे बढ़ेगा। मोदी जी चाहते हैं कि देश का किसान हमेशा खुशहाल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here