सीएम के ग्वालियर दौरे से पहले मचा हड़कंप, सिर कुचले हुए मिले शव

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को दो लोगों के सिर कुचले हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने एजेंसी को बताया कि मृतकों में से एक दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि दोनों शव शिवपुरी को जोड़ने वाली शीतला माता मंदिर रोड पर 20 मीटर की दूरी पर मिले।

खून से सने मिले पत्थर

निरंजन शर्मा ने कहा कि ‘दोनों व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उनके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया था। कंपू पुलिस स्टेशन के कर्मचारी और फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास में खून से सने दो पत्थर मिले हैं और जांच के तहत इनकी जांच की जा रही है।

हत्या की शाम सीएम और केंद्रीय मंत्री का दौरा

संयोग से, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को यहां एक क्रिकेट स्टेडियम और मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग का उद्घाटन करने आ सकते हैं। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी आरोप लगा रहे हैं कि यादव के शासन में कानून-व्यवस्था खराब हो गई है, जिनके पास गृह विभाग भी है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में शीर्ष पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की थी और उन्हें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here