पटना: 100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ बांके बिहारी मंदिर

बिहार का गौरव और पटना का श्रीराधा बांके बिहारी इस्कान मंदिर सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है। बीते 10 वर्षो से बन रहा इस्कान मंदिर का द्वार भक्तों के लिए तीन मई को पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा। पटना के बुद्ध मार्ग स्थित नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों के आने की संभावना है।

मंदिर के उद्घाटन पर इस्कान मंदिर परिसर में पांच दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान देश-विदेश से इस्कान से जुड़े गुरु महाराज एवं भक्तों की भीड़ होगी। वहीं अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उद्घाटन को लेकर मंदिर की बेहतर साज-सजावट पर ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर के साथ प्रेक्षागृह, रेस्तरां, अतिथिशाला समेत अन्य भवन का निर्माण किया गया है। आने वाले दिनों में मंदिर बिहार के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बनाएगी। 

मंदिर निर्माण के बारे में कृष्ण कृपा दास बताते हैं कि कोरोना संकट के कारण मंदिर का उद्घाटन में थोड़ी देर लगी है। वर्ष 2021 में मंदिर का उद्घाटन होना था। मंदिर बनाने को लेकर 2004 में बुद्ध मार्ग में मंदिर के लिए जमीन मिली। वहीं 2007 में मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद 2010 से मंदिर निर्माण कार्य आरंभ हो गया। मंदिर के निर्माण में मकराना के कारीगरों द्वारा वहां के पत्थरों का प्रयोग कर निर्माण कराया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here