मलबा आने से पौड़ी नेशनल हाईवे बंद, कोटद्वार का गढ़वाल से संपर्क कटा

बारिश के कारण जहां पुलिंडा-बल्ली मोटर मार्ग सोमवार रात से ही बंद है। वहीं, मंगलवार दोपहर मलबा आने से पौड़ी नेशनल हाईवे पर भी आवाजाही बाधित रही। जिसके चलते कोटद्वार का गढ़वाल से संपर्क कट गया।

नेशनल हाईवे और इसके वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग होने वाला कोटद्वार पुलिंडा बल्ली मोटर मार्ग बंद होने से पर्वतीय क्षेत्र से ड्यूटी कर लौट रहे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक दुगड्डा में ही फंसे हुए हैं।

पीएमजीएसआई और एनएच खंड की ओर से दोनों मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण दोनों ही मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

Uttarakhand Rainfall Pauri NH closed due to debris Kotdwar cut off from Garhwal vehicles Stuck

सोमवार रात को हुई बारिश से पुलिंडा बल्ली मार्ग पर पुलिंडा और रामड़ी के बीच पांच जगहों पर मलबा आने से रात से आवाजाही बाधित रही। सूचना पर विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जेसीबी भेजी गई, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार रात आठ बजे तक भी मार्ग नहीं खुल पाया, जिससे घाड़ क्षेत्र के करीब नौ ग्राम पंचायतों के करीब दो दर्जन गांवों की आवाजाही बाधित रही।

Uttarakhand Rainfall Pauri NH closed due to debris Kotdwar cut off from Garhwal vehicles Stuck

पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार के एई योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिंडा बल्ली मोटर मार्ग पर पुलिंडा और रामड़ी के बीच 14, 15 व 16वें किमी. पर स्थिति खतरनाक हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत 14वें किमी पर है। यहां पर बारिश के कारण लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। दो जेसीबी मशीनें भेजकर मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Uttarakhand Rainfall Pauri NH closed due to debris Kotdwar cut off from Garhwal vehicles Stuck

वहीं, पौड़ी नेशनल हाईवे पर भी दोपहर 1:30 बजे के करीब पांचवें मील के पास पहाड़ी से गाद आने के कारण आवाजाही बाधित रही। जिससे पर्वतीय क्षेत्र से ड्यूटी कर लौट रहे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक कर्मचारी दुगड्डा में फंस गए।

Uttarakhand Rainfall Pauri NH closed due to debris Kotdwar cut off from Garhwal vehicles Stuck

एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट के जेई आशीष सैनी ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई है। मार्ग को तीन बार खोल दिया गया था, लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है। देर शाम तक हाईवे पर आवाजाही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here