लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव ने भारत की राजनीति को बदल दिया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद की जीत से जनता ने नफरत की राजनीति को खत्म कर दिया है।

हमें ऐतिहासिक जीत तो मिली है, लेकिन इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि हमें 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है।

चुनाव से पार्टी की ताकत बढ़ी है और नेताओं-कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य पाने के लिए जहां हम सबको अपनी भाषा ठीक रखनी है वहीं सभी का सम्मान करना भी सीखना होगा। हमें जनता से जुड़े रहना है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।

यादव ने कहा कि जनता के सामने कोई नहीं टिक सकता है। चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है। भाजपा नेताओं को अब नींद नहीं आती है। एनडीए नकारात्मक-निगेटिव गठबंधन साबित हुआ जबकि पीडीए प्रगतिशील प्रोगेसिव गठबंधन रहा। समाजवादी पार्टी पीडीए-इंडिया गठबंधन ने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी। समाजवादी विचारधारा का संघर्ष बराबर जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी की जीत की बधाई देने आये सैकड़ों लोगों ने श्री अखिलेश यादव से भेंट कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई दी। यशभारती सम्मानित पं0 हरिप्रसाद मिश्रा ने भी श्री अखिलेश यादव को 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here