पीएम ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया: राहुल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर खूब निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सत्ता का सपना देखने वाले लोगों को अब आत्मचिंतन करने की जरूरत है। इस बीच लोकसभा से बाहर निकलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम के भाषण पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरे सीधे सवालों का जवाब नहीं दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहा

आज पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल कुछ लोग बोल रहे थे तो पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। कल उन्हें नींद भी अच्छी आई होगी, इसलिए आज शायद उठ भी नहीं पाए होंगे।

अभिभाषण के दौरान कन्नी काट गए थे

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में आगे कहा कि कल कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि ये हुई न बात। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के दौरान कुछ लोग कन्नी काट गए थे। एक बड़े नेता ने उनका अपमान भी कर दिया।

अभिभाषण से किसी को भी ऐतराज नहीं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के कुछ वाक्य भी कोट किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को भी ऐतराज नहीं है। इसकी किसी ने भी आलोचना नहीं की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध नहीं किया और सबने स्वीकार किया। इसे पूरे सदन की स्वीकृति मिली है।

दुनिया में भारत का डंका बज रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत मैन्यूफैक्चरिंग का हब बन गया है। आज देश में हर क्षेत्र में आशा ही आशा नजर आ रही है, लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं नजर आ रहा है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने काका हथरसी को कोट करते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होगी, उसे वैसा ही नजर आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here