आचरण कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने फांसी लगाकर जान दी

शहर के बड़े व्यापारियों में से एक और आचरण कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय 48 ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। उनका शव घर के भीतर बने स्टोर रूम में फंदे पर लटकता मिला। उन्होंने सुसाइड क्यों किया, फिलहाल इस बारे में घर वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है।

प्रवीण राजापुर में रोडवेज वर्कशॉप के पास परिवार समेत रहते थे। परिवार वालों का कहना है कि रोज वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। सोमवार सुबह भी यह कहकर कमरे से निकले की वह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे हैं। आमतौर पर वह एक घंटे बाद वापस आ जाते थे, लेकिन सोमवार को काफी देर तक घर नहीं लौटे। उनकी तलाश चल रही थी कि इसी दौरान घर के लोग ऊपर के तल पर बने स्टोर रूम में पहुंचे। जहां का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। प्रवीण फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। 

शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए और किसी तरह फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामला शहर के बड़े व्यापारी से जुड़ा था। ऐसे में थोड़ी ही देर में उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि घर वाले भी नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उनके कमरे की तलाशी ली जा रही है। 

पूरे देश में विख्यात है कंपनी
प्रवीण जिससे एंड कंपनी के मालिक थे वह पूरे देश में विख्यात है। कुंभ समेत तमाम बड़े आयोजनों में उनकी कंपनी लाउडस्पीकर व अन्य प्रसारण यंत्रों की आपूर्ति करती है। हाल ही में हुए माघ मेले और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समेत कई अन्य बड़े आयोजनों में भी उनकी ही कंपनी की ओर से लाउड स्पीकर माइक व अन्य उपकरणों की सप्लाई की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here