पंजाब: कांग्रेस नहीं बचा सकी अपनी इज्जत, AAP की जबरदस्त जीत

पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की जनता ने नकार दिया है. चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.

  • पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की जनता ने नकार दिया है. चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. चन्नी ने इन चुनावों में चमकौर साहिब और भदौर सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए. यहां तक कि कांग्रेस ही पंजाब में अपनी सत्ता नहीं बचा पाई है.
  • दोपहर तक के रुझानों में स्पष्ट हो चुका है कि आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़ों से कहीं ज्यादा ऊपर सीटें लाकर आराम से सरकार बना रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने भी 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इधर, कांग्रेस से सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों चुनाव हार गए हैं. हार के बाद सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस और सिद्धू ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
दिल्ली में आप संयोजक केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों को घेरा
  • उधर, पंजाब में बंपर जीत के बाद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन, सिद्धू, चन्नी, मजीठिया सब हार गए. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. ये बहुत बड़ा इंकलाब है. भगत सिंह कहते थे.
  • आजादी के बाद अगर सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं होने वाला. दुख की बात है कि पिछले 75 साल से अंग्रेजों का सिस्टम ही चल रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने सिस्टम बदला है. बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा होने लगा है. पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ अब पूरे देश में इंकलाब होगा
सीएम चेहरा भगवंत मान के घर पर जश्न का माहौल
  • वहीं, पंजाब में आप के सीएम चेहरा भगवंत मान के घर पर जश्न का माहौल सा बना हुआ है. उनके घरों के फूलों से सजाया जा रहा है और सेलेब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच, पंजाब सरकार ने भगवंत मान की सुरक्षा बढ़ा दी है. सांसद होने की वजह मान को पहले ही सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन इसमें बढ़ोत्तरी कर दी गई है. हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here