पंजाब: पत्नी बिना कारण चली जाती थी मायके, पति ने किया सुसाइड

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में शादी के बाद पत्नी से तंग परेशान हो चुके युवक ने भाखड़ा नहर में कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने उसका शव गंडा खेड़ी नहर से बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह (28) निवासी गांव बहबलपुर मोरिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और सास और साली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस्सी पठाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि करीब 4 साल पहले उसके बेटे हरप्रीत सिंह की शादी गांव मुल्लांपुर निवासी अमनदीप कौर के साथ हुई थी, जिनके पास डेढ़ साल का एक बेटा भी है। उसकी पुत्रवधु अक्सर बिना कारण अपने मायके चली जाती थी, जिसे वह पंचायत के साथ समझाते हुए घर ले आए थे।

बेटे की पत्नी, सास व साली अक्सर उसे तंग करते थे जिससे उसका बेटा तनाव में रहता था। उन्होंने बताया कि 6 जून को वह अपनी पत्नी को मिलने के लिए उसके मायके लेकर गया था। जब 7 जून को लौटा तो उसने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे अपशब्द बोलकर बेइज्जत किया है। 7 जून को वह अपनी बाइक लेकर चला गया।

शाम 5 बजे के लगभग जब वह अपने बेटे को फोन पर घर आने के लिए कहा तो दूसरी ओर से फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया और कहा कि उसके बेटे ने थाबला के पास भाखड़ा नहर में छंलाग लगा दी है तथा उसकी बाइक, फोन व चप्पलें नहर किनारे पड़ी हैं।

11 जून को उसका शव भाखड़ा नहर से मिला है। बसी पुलिस के एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर उक्त तीनों महिलाओं पर विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here